खैबर पख्तूनख्वा (पाकिस्तान) में एक पुलिस वैन पर किए गए आत्मघाती हमले में 2 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है जबकि 3 लोग घायल हुए हैं। खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने हमले की निंदा की है और इसपर अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। बकौल रिपोर्ट्स, हमलावर पुलिस वैन के पास पहुंचा और खुद को उड़ा दिया।