Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
पाक की गोलाबारी से प्रभावित जम्मू-कश्मीर के क्षेत्रों का दौरा करेगा TMC का प्रतिनिधिमंडल
short by रघुवर झा / on Tuesday, 20 May, 2025
टीएमसी का एक 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी से प्रभावित हुए जम्मू-कश्मीर के क्षेत्रों का बुधवार से शुक्रवार तक दौरा करेगा। प्रतिनिधिमंडल में टीएमसी सांसद डेरेक ओब्रायन, सागरिका घोष व मोहम्मद नदीमुल हक, पश्चिम बंगाल के मंत्री मानस भुइंया और पूर्व सांसद ममता ठाकुर शामिल हैं। पाकिस्तान की गोलाबारी में जम्मू-कश्मीर में कई लोगों की मौत हुई थी।
read more at भाषा