पाकिस्तान द्वारा जम्मू-कश्मीर में हुई फायरिंग में शहीद हुए बीएसएफ के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज़ के पार्थिव शरीर को सोमवार को बिहार के नारायणपुर गांव में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। मौके पर बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' के नारे लगाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मोहम्मद इम्तियाज़ की पत्नी उनके शव से लिपटकर रो रही थीं।