भारतीय सेना के पूर्व प्रमुख जनरल मनोज नरवणे ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने X पर लिखा, "अभी पिक्चर बाकी है।" गौरतलब है, पहलगाम आतंकी हमले की जवाबी कार्रवाई में भारत ने 6-7 मई की रात को पाकिस्तान और पीओके में 9 जगहों पर हमला किया जिसमें 80 से अधिक आतंकी मारे गए।