एक व्यक्ति ने बताया है कि गुरुग्राम में पेट्रोल पंप पर पंक्चर शॉप वाले ने उसका ₹8,000 का नुकसान कर दिया। शख्स ने टायर को एक गैराज में दिखाया तो टेक्नीशियन ने बताया कि टायर में एक पंक्चर था और बाकी पंक्चर दुकान वाले ने लगाए थे। टेक्नीशियन ने बताया कि पंक्चर वालों के पास कांटेदार अंगूठी होती है।