ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कई पाकिस्तानी ठिकानों को तबाह करने वाली ब्रह्मोस मिसाइल का नाम ब्रह्मपुत्र नदी (भारत) और मोस्कवा नदी (रूस) पर रखा गया है। दरअसल, ब्रह्मोस एक संयुक्त उद्यम कार्यक्रम के तहत भारत और रूस द्वारा विकसित दुनिया की सबसे तेज़ और सबसे घातक क्रूज़ मिसाइल है जिसे पनडुब्बी, शिप, एयरक्राफ्ट या ज़मीन से छोड़ा जा सकता है।