ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई की जानकारी देने के लिए बनाए गए सरकार के बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने 'दुनिया के सामने क्या मेसेज लेकर जाएंगे' सवाल पर कहा, "ये (पाकिस्तान) लोग मानवता के लिए खतरा बन चुके हैं। भारत में आतंकियों को भेज रहे हैं।"