लाहौर (पाकिस्तान) में एक पालतू शेर ने पिंजरे से भागने के बाद एक महिला पर हमला कर दिया जिसका वीडियो सामने आया है। बकौल पुलिस, महिला के पति ने बताया कि शेर ने जब हमला किया तब उसके मालिक वहां खड़े होकर देखते रहे लेकिन रोकने की कोशिश नहीं की। पुलिस ने शेर के मालिक को गिरफ्तार किया है।