पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक शख्स ने अपनी बेटी की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी है। पुलिस के मुताबिक, शख्स की बेटी ने 'टिकटॉक' से अपना अकाउंट डिलीट करने से मना कर दिया था जिसके चलते आरोपी ने घटना को अंजाम दिया। बकौल पुलिस, मृतका के परिजन ने हत्या को आत्महत्या बताने की कोशिश की थी।