पाकिस्तान और रूस ने एक-दूसरे देशों को रेल और सड़क नेटवर्क के ज़रिए जोड़ने को लेकर आपसी सहयोग करने पर सहमति जताई है। चीन में शंघाई सहयोग संगठन के मंत्रिस्तरीय सम्मेलन के मौके पर यह फैसला हुआ। इस पहल का उद्देश्य रूस और मध्य एशिया तक व्यापार गलियारों को बढ़ाकर पाकिस्तान को स्ट्रैटेजिक ट्रांज़िट हब में बदलना है।