रिपोर्ट के मुताबिक, भारत सरकार पाकिस्तान को इलेक्ट्रॉनिक और ई-कॉमर्स उत्पादों के निर्यात पर रोक लगाने पर विचार कर रही है। बकौल रिपोर्ट, यह फैसला बढ़ते द्विपक्षीय तनाव को देखते हुए लिया जा सकता है। फिलहाल, भारत-पाकिस्तान के बीच सीधा व्यापार बंद है और भारतीय उत्पाद तीसरे देश जैसे यूएई, श्रीलंका और सिंगापुर के ज़रिए पाकिस्तान पहुंचाए जा रहे हैं।