खैबर पख्तूनख्वा (पाकिस्तान) में बाजौर स्थित क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार को एक मैच के दौरान धमाका हुआ जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए। एक पुलिस अधिकारी ने पाकिस्तानी मीडिया को बताया कि पूरी साज़िश के तहत आईईडी के ज़रिए यह धमाका किया गया। अभी किसी आतंकी समूह ने हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है।