'हिन्दुस्तान' की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत संग तनाव और ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान सरकार ने पंजाब, खैबर पख्तूनख्वा, सिंध और बलूचिस्तान समेत अपने सभी प्रांतों को आदेश दिया है कि वे भारत के हवाई हमलों में हुए नुकसान का आकलन करे और रिपोर्ट तैयार करे। बकौल रिपोर्ट, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और गिलगित बाल्टिस्तान से भी रिपोर्ट मांगी गई है।