Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में सिख समुदाय पर टार्गेटेड हमले किए: सरकार
short by अनुज श्रीवास्तव / on Thursday, 8 May, 2025
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने गुरुवार को बताया कि कल (7 मई) पाकिस्तान ने पूंछ (जम्मू-कश्मीर) में सिख समुदाय पर लक्षित हमला किया था। उन्होंने बताया कि एक गुरुद्वारे व सिख समुदाय के सदस्यों के घरों को निशाना बनाया जिसमें कम-से-कम 3 लोगों की मौत हुई। गौरतलब है, पहलगाम हमले के बाद से भारत-पाक के बीच तनाव बना हुआ है।