पीटीआई ने सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया है कि पाकिस्तानी डीजीएमओ (डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस) ने तनाव कम करने के लिए शनिवार को भारत से संपर्क किया था। इसके बाद अमेरिका के हस्तक्षेप से दोनों देशों के बीच युद्ध विराम की घोषणा हुई लेकिन पाकिस्तान ने घोषणा के कुछ ही घंटों बाद युद्धविराम का उल्लंघन किया।