टोक्यो (जापान) में भारत के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा है, "आतंकवाद एक रैबीज़ वाले कुत्ते की तरह है जिसे पाकिस्तान ने पाल रखा है।" उन्होनें कहा, "इससे लड़ने के लिए...हमें पूरे विश्व को साथ लाना होगा...वर्ना, यह (पाकिस्तान) ऐसे और कुत्तों को पालेगा-पोसेगा।" उन्होंने कहा, "हम साफ संदेश देना चाहते हैं...भारत झुकेगा नहीं।"