रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत-पाकिस्तान सीज़फायर पर कहा है कि भारत ने पाकिस्तान को उसके 'शरारती' व्यवहार के कारण प्रोबेशन पर रखा है। उन्होंने कहा, "अगर (पाकिस्तान का) व्यवहार सुधरता है...तब तो ठीक है और अगर उसके व्यवहार में फिर कोई गड़बड़ी आती है...तो उसे कड़ी सज़ा दी जाएगी।" उन्होंने यह भी कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है।