Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
पाकिस्तान में गहराया जल संकट, फसल की बुवाई पर भी आफत; बांधों में पानी हुआ 50% से भी कम
short by Monika sharma / on Monday, 2 June, 2025
टीओआई के मुताबिक, पाकिस्तान के दो प्रमुख बांधों मंगला और तरबेला में जल भंडारण में बड़ी कमी आने और भारत द्वारा चिनाब नदी के जल प्रवाह में कटौती से पाकिस्तान में खरीफ की बुवाई का मौसम निराशाजनक रहने वाला है। बकौल रिपोर्ट, मंगला में जलस्तर 50% से कम है। 11.6 एमएफए क्षमता वाले तरबेला में 6 एमएफए पानी बचा है।