टीओआई के मुताबिक, पाकिस्तान के दो प्रमुख बांधों मंगला और तरबेला में जल भंडारण में बड़ी कमी आने और भारत द्वारा चिनाब नदी के जल प्रवाह में कटौती से पाकिस्तान में खरीफ की बुवाई का मौसम निराशाजनक रहने वाला है। बकौल रिपोर्ट, मंगला में जलस्तर 50% से कम है। 11.6 एमएफए क्षमता वाले तरबेला में 6 एमएफए पानी बचा है।