पाकिस्तान में पहली बार आर्थिक जनगणना जारी हुई है जिससे पाकिस्तान में 6 लाख मस्जिदों, 23,000 फैक्ट्रियों और छोटी उत्पादन इकाइयों की संख्या 6.43 लाख होने का पता चला है। जनगणना के मुताबिक, पाकिस्तान में 2.42 लाख स्कूल, 11,568 कॉलेज और 214 विश्वविद्यालय हैं। बकौल जनगणना, पाकिस्तान में 36,000 मदरसे हैं और अधिकतर मस्जिदें व मदरसे पंजाब प्रांत में हैं।