पाकिस्तानी अभिनेत्री हुमैरा असगर मंगलवार को कराची स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत मिलीं। अधिकारियों ने बताया कि उनकी मौत लगभग 20 दिनों पहले हुई है और उनका शव काफी सड़ चुका था। उनके घर से तेज़ बदबू और कोई गतिविधि न होने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी थी। उनकी मौत के कारणों की फिलहाल पुष्टि नहीं हुई है।