'ग्लोबल फायर पावर' की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी आर्मी में 6.54 लाख सक्रिय व करीब 5 लाख रिज़र्व सैनिक हैं। बकौल रिपोर्ट्स, पाकिस्तानी आर्मी में करीब 200 हिंदू सैनिक हैं। गौरतलब है कि वर्ष 2000 से पहले पाकिस्तानी आर्मी में हिंदू भर्ती नहीं हो सकते थे और वर्ष 2006 में कैप्टन दानिश पाकिस्तानी आर्मी में पहले हिंदू अधिकारी बने थे।