जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बताया है कि पाकिस्तानी गोलाबारी में राजौरी में एक सीनियर प्रशासनिक अधिकारी की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि जान गंवाने वाले ऐडिशनल डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कमिश्नर राजकुमार थापा के आवास पर गोलाबारी हुई थी। गौरतलब है, थापा कल ही सीएम अब्दुल्ला की अध्यक्षता में हुई ऑनलाइन बैठक में शामिल हुए थे।