'एनडीटीवी प्रॉफिट' के अनुसार, ₹3,000 करोड़ के बैंक धोखाधड़ी के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए गए अनिल अंबानी को पूछताछ शुरू होने से पहले 15 मिनट इंतज़ार कराया गया। बकौल रिपोर्ट, उनके साथ वकील व किसी अन्य सहयोगी को अंदर नहीं जाने दिया गया। पूछताछ में दिया गया बयान ही कोर्ट में मान्य होगा।