Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
पंजाब किंग्स ने संयुक्त रूप से बनाया आईपीएल प्लेऑफ्स के इतिहास का सबसे छोटा स्कोर
short by मनीष झा / on Thursday, 29 May, 2025
आईपीएल-2025 के क्वॉलिफायर 1 में आरसीबी के खिलाफ पंजाब किंग्स की पूरी टीम 101 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई जो आईपीएल में प्लेऑफ्स के इतिहास का संयुक्त रूप से सबसे छोटा स्कोर है। 2023 में एलएसजी भी एमआई के खिलाफ प्लेऑफ्स के मुकाबले में 101 रन पर ऑल-आउट हुई थी। आईपीएल में 2010 तक सेमीफाइनल हुआ करते थे।