गुरदासपुर (पंजाब) में जवाहर नवोदय विद्यालय में बाढ़ का पानी घुसने से 400 से ज़्यादा छात्र और स्टाफ अंदर फंस गए हैं। बकौल रिपोर्ट्स, गुरदासपुर के डिप्टी कमिश्नर इस स्कूल के चेयरमैन हैं। बच्चों के माता-पिता ने प्रशासन की सुस्त कार्रवाई पर नाराज़गी जताई है और कहा कि बाढ़ जैसी स्थिति होने के बावजूद बच्चों को छुट्टी नहीं दी गई।