पंजाब में बाढ़ के चलते भाखड़ा बांध का जलस्तर 1678.97 फीट तक पहुंच गया है जो खतरे के निशान 1680 फीट से केवल एक फीट नीचे है। वहीं, पौंग बांध का जलस्तर खतरे के निशान 1390 फीट से ऊपर 1394.51 फीट पर पहुंच गया है। इसे लेकर पूरे राज्य में और भयावह जलप्रलय आने का खतरा मंडरा रहा है।