पंजाब सरकार ने राज्य में शैक्षणिक संस्थानों के 500 मीटर के दायरे में और स्कूल-कॉलेजों की कैंटीन में एनर्जी ड्रिंक की बिक्री पर रोक लगा दी है। योजना को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए डॉक्टर संदीप भोला को नोडल ऑफिसर बनाया गया है। इसके अलावा राज्य सरकार एनर्जी ड्रिंक से होने वाले नुकसानों को लेकर सर्वे भी कराएगी।