बठिंडा (पंजाब) में 13 अगस्त को 9 लोगों द्वारा कथित तौर पर लाठियों से पीटे जाने से गंभीर रूप से घायल ज़िम्बावे के एक 22 वर्षीय छात्र की 8 दिन बाद गुरुवार को मौत हो गई। मारपीट में छात्र के नाक, मुंह और सिर पर गंभीर चोटें आई थीं। पुलिस के अनुसार, 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।