पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कहा है, "वह 10,000 आबादी वाले देशों में जाकर 'सर्वोच्च सम्मान' ले रहे हैं...10,000 लोग तो हमारे यहां जेसीबी देखने जुट जाते हैं।" विदेश मंत्रालय ने मान का नाम लिए बिना कहा कि ग्लोबल साउथ के मित्र देशों को लेकर 'हाई स्टेट अथॉरिटी' का बयान गैर-ज़िम्मेदाराना और खेदजनक है।