पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने अपनी दो सहायक कंपनियों- पेटीएम मनी और पेटीएम सर्विसेज़ में ₹455 करोड़ निवेश करने का एलान किया है। कंपनी, पेटीएम मनी में ₹300 करोड़ और सर्विसेज़ में ₹155 करोड़ का निवेश राइट्स इश्यू के ज़रिए करेगी। वहीं, पेटीएम की जॉइंट वेंचर फर्स्ट गेम्स ने रियल-मनी गेमिंग बिज़नेस को बंद कर दिया है।