पेटीएम ने नया फीचर 'हाइड पेमेंट' शुरू किया है जो यूज़र्स को उनकी पेमेंट हिस्ट्री से लेन-देन को छिपाने की सुविधा देता है। इसके लिए ऐप में 'बैलेंस व हिस्ट्री' पर टैप करें और जिस पेमेंट को छिपाना है उसपर बाईं ओर स्वाइप करें। 'हाइड' विकल्प पर टैप कर 'येस' बटन दबाएं जिससे ट्रांजेक्शन हिस्ट्री व्यू से छिप जाएगी।