भारत के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तुर्किए के पाकिस्तान को समर्थन देने के विरोध में पुणे (महाराष्ट्र) की स्पाइस ऐंड ड्राई फ्रूट्स असोसिएशन ने तुर्किए से ड्राई फ्रूट्स का आयात बंद करने का फैसला किया है। असोसिएशन के सदस्य नवीन गोयल के अनुसार, पुणे में हर महीने तुर्किए से ₹100-₹200 करोड़/माह ड्राई फ्रूट्स का आयात होता था जो बंद रहेगा।