सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स ने पुणे में रविवार को आसमान में दिखे रंगीन बादलों की तस्वीरें शेयर की हैं। इंटर-यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर एस्ट्रोनॉमी ऐंड एस्ट्रोफिज़िक्स के एक कर्मचारी ने बताया कि बारिश के दौरान ऐसा होना सामान्य बात है। उन्होंने बताया कि जब सूरज की रोशनी नमी वाले बादलों से गुज़रती हैं तब इंद्रधनुषी रंग नज़र आता है।