पुणे (महाराष्ट्र) में एक अस्पताल के 28-वर्षीय जूनियर डॉक्टर ने अपने घर पर कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, मौके पर एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें डॉक्टर के मोबाइल फोन का पासवर्ड और 'सभी को धन्यवाद' लिखा हुआ था। बकौल अधिकारी, मामले की जांच शुरू कर दी गई है।