रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम से क्रेमलिन में मुलाकात के दौरान उनकी 'दूसरी पत्नी' को लेकर मज़ाक किया। पुतिन ने कहा, "यहां तीन सिंहासन हैं। एक सम्राट का, दूसरा उनकी पत्नी का तो बताइए तीसरा किसका होगा?" इस पर अनवर ने कहा, "दूसरी पत्नी का।" यह सुनते ही पूरा हॉल ठहाकों से गूंज गया।