गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी सफीन हसन, देश में सबसे कम आयु में आईपीएस अधिकारी बनने वाले शख्स हैं। उनके पिता ईंट-भट्टे पर मज़दूरी करते और मां दूसरों के घरों में खाना बनाती थीं। सफीन का 2017 में यूपीएससी परीक्षा देने जाते समय ऐक्सिडेंट हो गया था जिसके बावजूद उन्होंने 570वीं रैंक हासिल की और 22-साल में आईपीएस अधिकारी बने।