एक महिला ने रेडिट पर दावा किया है कि उसके पिता और भाई ने उसे पति के खिलाफ दहेज और घरेलू हिंसा के झूठे मामले दर्ज करवाने के लिए मजबूर किया था। महिला ने कहा, "4 साल तक केस लड़ा...फिर समझौता किया।" उसने कहा, "पछतावा होने पर पति से माफी मांगने के बारे में सोचा...लेकिन वह शादी कर चुका है।"