बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ ने मुंबई क्रिकेट टीम से नाता तोड़कर महाराष्ट्र का दामन थाम लिया है। महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन ने शॉ का टीम में स्वागत किए जाने की तस्वीर X पर शेयर कर लिखा, "उनका अनुभव...हमारे लिए एक मूल्यवान योगदान होगा।" गौरतलब है कि शॉ ने मुंबई के लिए 56 प्रथम श्रेणी पारियों में 2,648 रन बनाए हैं।