भारत से व्यापार बंद करने के फैसले से पाकिस्तान में दवाइयों की भारी कमी की आशंका है। फार्मास्यूटिकल कच्चे माल का 30-40% भारत से जाता था। अब आपूर्ति संकट से निपटने के लिए DRAP आपातकालीन योजना बना रहा है और चीन, रूस व यूरोपीय देशों में विकल्प तलाश रहा है। भारत पर निर्भरता अब भारी पड़ सकती है।