केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने शनिवार को दिल्ली विधानसभा में ई-विधान परियोजना की आधारशिला रखी। यह परियोजना विधानसभा को पूरी तरह पेपरलेस और पर्यावरण अनुकूल बनाने की दिशा में बड़ा कदम है। इस परियोजना को लेकर रिजिजू ने कहा कि ई-विधान परियोजना विधानसभा की कार्यवाही को पारदर्शी, तेज़ और सुरक्षित बनाएगी। बकौल रिजिजू, दिल्ली विधानसभा जुलाई तक ई-विधानसभा हो जाएगी।