Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
पैप्स के सामने झिझकती दिखीं 'नैशनल क्रश' अनीत पड्डा, कहा- मुझे शर्म आ रही है
short by / on Sunday, 27 July, 2025
'सैयारा' फिल्म के बाद रातोंरात नैशनल क्रश बन चुकीं अनीत पड्डा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह एयरपोर्ट पर पैपराज़ी के सामने शर्माती हुईं नज़र आ रही हैं। जब पैपराज़ी ने अनीत से कैप ऊपर करने को कहा तो उन्होंने कहा, "मुझे थोड़ी शर्म आ रही है।" हालांकि, बाद में उन्होंने थोड़ी देर रुककर फोटो खिंचवा लीं।