ऐक्टर आमिर खान ने लव जिहाद को लेकर कहा है, "जब 2 अलग-अलग धर्मों के लोग प्यार करते हैं तो वे प्यार की वजह से ऐसा करते हैं। हर बार यह लव जिहाद नहीं होता।" उन्होंने कहा, "मेरी बहनों...ने हिंदू से शादी की...ये लव जिहाद है? मेरी बेटी आयरा ने नुपुर शिखरे से शादी की। प्यार सबसे बड़ी चीज़ है।"