अभिनेता प्रतीक बब्बर ने एक हालिया इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने अपनी शादी में अपने पिता राज बब्बर और सौतेले भाई आर्य बब्बर को क्यों नहीं बुलाया था। उन्होंने बताया, "हमारी शादी मेरी मां (दिवंगत अभिनेत्री स्मिता पाटिल) के घर में हुई थी जहां उन्हें बुलाना ठीक नहीं लगा क्योंकि मेरी मां और पिता की पत्नी नादिरा में अनबन थी।"