अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि ईरान-इज़रायल युद्धविराम अब प्रभावी हो गया है और उन्होंने दोनों देशों से इसका उल्लंघन न करने की अपील की है। ईरान ने शुरुआत में ट्रंप के युद्धविराम के दावे को खारिज कर दिया था लेकिन कुछ देर बाद कहा था कि उसकी ओर से युद्धविराम शुरू हो गया है।