बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है, "पर्व-त्योहारों के मद्देनज़र यूपी, दिल्ली जैसे राज्यों में रहने वाले प्रवासियों की सुविधा के लिए बिहार से जुड़े अंतरराज्यीय मार्गों पर 299 एसी और नॉन एसी बसें चलाई जाएंगीं।" उन्होंने कहा, "सरकार 75 वातानुकूलित और 74-डीलक्स बसों की खरीद पर ₹105.82 करोड़ खर्च करेगी और 150 अतिरिक्त एसी बसों को चलाया जाएगा।