टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में मिसेज सोढ़ी का किरदार निभा चुकीं जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने कहा है, "दिशा वकानी ('दया बेन' का किरदार निभाने वालीं) ने प्रेग्नेंसी के 9वें महीने तक शूटिंग की। मैं उनके डेडिकेशन को सलाम करती हूं।" उन्होंने कहा, "उन्हें सीढ़ियां चढ़ना माना था...इसलिए उन्हें सेट में स्ट्रेचर जैसा था...उसपर बैठाकर ले जाते थे।"