ऐक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने एक इंटरव्यू में कास्टिंग काउच को लेकर कहा है कि एक प्रोड्यूसर ने कार में उनके साथ गंदी हरकत की थी। उन्होंने कहा, "प्रोड्यूसर ने मुझे लोखंडवाला बैक रोड पर बुलाया था...जब मैं गाड़ी में बैठी तो वह मेरे बालों में हाथ फेरने लगा। रोकने पर कहा 'बिना समझौता के इंडस्ट्री में काम नहीं मिलता'।"