आईपीएल 2025 की भागदौड़ के बीच पंजाब किंग्स की को-ओनर व ऐक्ट्रेस प्रीति ज़िंटा की तबीयत खराब हो गई है। उन्होंने X पर लिखा, "मुझे यकीन है कि व्यस्त यात्रा, अत्यधिक गर्मी और लगातार होटल के कमरे बदलने के चलते बुखार आया है।" उन्होंने कहा, "मैं बस यह दिखावा करने जा रही हूं कि यह क्रिकेट का बुखार है।"