एफबीआई के एक अधिकारी के मुताबिक, पेंसिल्वेनिया की रैली में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप पर गोली चलाने वाले 20-वर्षीय थॉमस मैथ्यू क्रुक्स की आखिरी इंटरनेट सर्च पॉर्न था। उसके फोन में उसके माता-पिता के मेसेज भी मिले हैं जिसमें उन्होंने अपने बेटे की लोकेशन जाननी चाही थी। ट्रंप पर हमले के बाद सीक्रेट सर्विस ने उसे मार गिराया था।