सोने की बढ़ती कीमतों के बीच लोग पुराना सोना बेचकर मुनाफा कमाना चाहते हैं लेकिन उन्हें सही दाम नहीं मिलता। दरअसल, अधिकतर पुराने गहनों पर BIS हॉलमार्क नहीं होता और जौहरी शुद्धता पर संदेह कर कम कीमत देते हैं। जौहरी अक्सर बनावट का चार्ज काटते हैं, पत्थर/मिलावट का हवाला देकर कम कीमत देते हैं। सोना बेचते समय बिल हमेशा रखें।